World Cup: भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट कब से मिलेंगे? कूरियर से भी मंगाने का विकल्प, पूरी डिटेल


नई दिल्ली. आईसीसी की ओर से वनडे वर्ल्ड कप के रिशेड्यूल किए गए मैचों की लिस्ट सामने आ गई है. कुल 9 मैचों की तारीख में बदलाव किया गया है. इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच भी शामिल है. पहले यह मैच 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन नवरात्रि को देखते हुए यह मैच अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. 10 टीमों का टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 19 नवंबर तक चलेगा. 46 दिन चलने वाले इवेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं. अब फैंस को इंतजार है कि आखिर वर्ल्ड कप के टिकट कब से मिलेंगे. इसके लिए उन्हें क्या करना होगा. आइए आपको इस बारे में पूरी डिटेल बताते हैं…

आईसीसी ने वर्ल्ड कप मैचों की टिकट बिक्री को लेकर प्लान बना लिया है. 25 अगस्त से अलग-अलग दिन फैंस वर्ल्ड कप मैच के टिकट खरीद सकेंगे. कूरियर से भी टिकट मंगाने का भी विकल्प इसमें शामिल है. भारत के मैचों के टिकट 30 अगस्त से खरीदे जा सकेंगे. 25 अगस्त से वॉर्मअप मैच और भारत को छोड़कर अन्य 9 टीमों के मैच के टिकट खरीदे जा सकेंगे. 30 अगस्त से गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में होने वाले भारत के 2 वॉर्मअप मैचों के टिकट मिलेंगे.

31 अगस्त से मिलेंगे मैच के टिकट
31 अगस्त से भारत के मैचों के टिकट खरीदे जा सकेंगे. 31 से ऑस्ट्रेलिया , अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैचों की बिक्री शुरू होगी. 1 सितंबर से फैंस न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले भारतीय मैच के टिकट खरीदी सकेंगे. 2 सितंबर से साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के मैचों की टिकट मिलेंगे. भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट फैंस 3 सितंबर से खरीद सकेंगे. सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट 15 सितंबर से मिलेंगे.

ऐसे खरीद सकेंगे टिकट
वर्ल्ड कप के मैच के टिकट अलग-अलग दिन बेचे जाने हैं. ऐसे में टिकट मिलने से पहले आईसीसी इस संबंध में जानकारी देगा. फैंस 15 अगस्त से आईसीसी की वेबसाइट www.cricketworldcup.com पर जाकर वर्ल्ड कप टिकट के संबंध में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. यहीं से उन्हें टिकट को लेकर लगातार जानकारी मिलती रहेगी. हालांकि अब तक बीसीसीआई और आईसीसी की ओर से टिकट पार्टनर के नाम घोषित नहीं किए गए हैं. लेकिन जानकारी के अनुसार बीसीसीआई इसकी जिम्मेदारी bookmyshow.com. को दे सकता है.

140 रुपये अतिरिक्त देने होंगे
टिकट के दाम अब तक सामने नहीं आए हैं. फैंस टिकट बुक करने के बाद इसे 2 तरीके से प्राप्त कर सकते हैं. पहला वे इन्हें कूरियर के द्वारा मंगा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त 140 रुपये देने होंगे. कूरियर से सिर्फ उन्हीं मैच के टिकट मंगा सकेंगे, जिसके मैच शुरू होने में कम से कम 72 घंटे का समय बचा होगा. दूसरा विकल्प तय वेन्यू से टिकट लेना है. इसमें आप तय किए गए वेन्यू पर खुद जाकर टिकट ले सकेंगे. मैच देखने जाने के लिए आपको फिजिकल टिकट लेना होगा. ई-टिकट जैसा कोई विकल्प नहीं है.

बाबर आजम देखते ही देखते 50 शतक तक पहुंचे, काेहली और रोहित कहां हैं? World Cup 2023 में हाेगी जंग

आईसीसी की ओर से ग्रुप राउंड के मैचों के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं रखा गया है. नाॅकआउट मैचों में इसका प्रावधान है. इसमें 2 सेमीफाइनल और फाइनल शामिल है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार कोई कमी नहीं रखना चाहेगी. टीम को 2011 से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है.

Tags: BCCI, ICC, Team india, World cup 2023

Leave a Comment