नई दिल्ली. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने अपने सभी 5 मैच जीते हैं और पॉइंट टेबल में 10 अंक के साथ टॉप पर है. टीम अपने छठे मुकाबले में 29 अक्टूबर रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. यह मैच लखनऊ में होना है. मैच में उतरते ही रोहित खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. यह बतौर कप्तान उनका 100वां मैच होंगे. भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित से पहले सिर्फ 6 ही कप्तान 100 या उससे अधिक मैच खेल सके हैं. एमएस धोनी ने बतौर कप्तान सबसे अधिक 332 मैच खेले हैं.
रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया की अगुआई कर रहे हैं. उन्होंने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 99 मैच खेले हैं. 73 में टीम को जीत मिली है, जबकि 23 में हार. 2 मुकाबले रद्द हुए जबकि एक का रिजल्ट नहीं आया. रोहित के वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने अब तक 39 मैच में टीम की कमान संभाली है. 29 में जीत मिली है, जबकि 9 में हार. एक मैच का परिणाम नहीं आया.
3 खिलाड़ियों ने 200+ मैच में की कप्तानी
भारत की ओर से 3 खिलाड़ियों ने 200 से अधिक इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की है. एमएस धोनी ने बतौर कप्तान 332 मैच खेले और 178 में जीत दर्ज की. 120 में हार मिली. मोहम्मद अहजरुद्दीन ने 221 में से 104 मैच जीते तो विराट कोहली ने बतौर कप्तान 213 में से 135 मैच में जीत हासिल की. इसके अलावा सौरव गांगुली ने 195, कपिल देव वे 108 तो राहुल द्रविड़ ने 104 मैच में कप्तानी की. गांगुली ने 97, कपिल ने 43 तो द्रविड़ ने 50 मैच में जीत हासिल की.
डेविड वॉर्नर ने World Cup में 9 दिन ठोके 2 शतक और एक अर्धशतक, कोहली का रिकॉर्ड टूटा, सचिन निशाने पर
टीम इंडिया यदि इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने में सफल होती है, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा. दूसरी ओर इंग्लिश टीम 5 में से 4 मैच हारकर अंतिम-4 की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है.
.
Tags: Rohit sharma, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 13:37 IST