World Cup: श्रेयस अय्यर फिट नहीं हुए तो किसे मिलेगा वर्ल्ड कप में मौका? पूर्व सेलेक्टर ने MI के बैटर पर लगाया दांव


नई दिल्ली. युवा भारतीय बैटर तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. वे अब तक सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर भी हैं. तीसरे मैच में वे 49 रन बनाकर नाबाद रहे. अब कई दिग्गज आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले तिलक को वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करने की बात कह रहे हैं. इसके दिग्गज ऑफ स्पिनर से लेकर पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद तक शामिल हैं. टीम इंडिया की बात करें, तो अब तक केएल राहुल से लेकर श्रेयस अय्यर चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं. ऐसे में 20 साल के तिलक को मिडिल ऑर्डर में मौका दिए जाने की बात हो रही है. अब देखना हाेगा होगा कि क्या अजित अगरकर की सेलेक्शन कमेटी तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप में मौका देती है या नहीं.

एमएसके प्रसाद 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान चीफ सेलेक्टर थे. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि हैदराबाद के लिए तिलक वर्मा का लिस्ट-ए रिकॉर्ड देखिए. उसने 25 मैच खेले हैं और उसका औसत 55 से अधिक का है. उसने 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. इसका मतलब है कि कम से कम 50 प्रतिशत बार वह अर्धशतक को शतक में बदल रहा है. उसका स्ट्राइक रेट भी 100 से अधिक का है.

अय्यर नहीं तभी मिलेगा मौका
पूर्व भारतीय विकेटकीपर एमएसके प्रसाद ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बुरा विचार नहीं है, बशर्ते श्रेयस अय्यर टीम में जगह नहीं बना सकें. तभी आप तिलक वर्मा के बारे में सोच सकते हो, लेकिन मुझे यकीन है कि भविष्य में वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत का नियमित खिलाड़ी होगा.  पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर भी तिलक को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दिए जाने के पक्ष में दिखे.

क्रिकइंफो से बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि फैसला करने का समय आ गया है, क्योंकि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सिर्फ 9 मैच बचे हैं. उन्होंने कहा कि आदर्श स्थिति में हम चाहते कि खिलाड़ी को 15 से 20 मैच मिले. हमें उम्मीद थी कि श्रेयस और राहुल एशिया कप के लिए तैयार होंगे, लेकिन हम पढ़ रहे हैं कि वे एशिया कप के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे. हमें नहीं पता कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उपलब्ध होंगे, क्योंकि हमें नहीं पता कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.

बाबर आजम देखते ही देखते 50 शतक तक पहुंचे, काेहली और रोहित कहां हैं? World Cup 2023 में हाेगी जंग

जाफर ने कहा कि अगर आप किसी खिलाड़ी को परखना चाहते हो तो तिलक वर्मा क्यों नहीं? जो भी खिलाड़ी खेलेगा वह पर्याप्त रूप से तैयार नहीं होगा, तो फिर तिलक वर्मा क्यों नहीं. मैं उस पर दांव लगाऊंगा. मालूम हो कि एशिया कप 30 अगस्त से तो वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से खेला जाना है.

Tags: KL Rahul, Shreyas iyer, Team india, Tilak Verma

Leave a Comment