World Cup: साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में किया उलटफेर, टीम इंडिया भी पीछे, पाकिस्तान को झटका


हाइलाइट्स

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक.
पाकिस्तान को मिली लगातार चौथी हार.

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में अभी तक भारत और न्यूजीलैंड की टीमें समय-समय पर टेबल टॉपर नजर आई हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन अब इस रेस में साउथ अफ्रीका भी टीम शामिल हो चुकी है. साउथ अफ्रीका ने पहले न्यूजीलैंड को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया. अब इस टीम ने टेबल में टॉप पर चल रही टीम इंडिया के स्थान पर भी कब्जा कर लिया है. साउथ अफ्रीका ने छठे मुकाबले में पाकिस्तान पर 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर सभी के कान खड़े कर दिए हैं.

साउथ अफ्रीका ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम ने महज 1 मुकाबला गंवाया है. नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम उलटफेर का शिकार हुई. उसके बाद प्रोटियाज टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. साउथ अफ्रीका का रन रेट आसमान छूता नजर आया है. इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट में हर बार 300 से अधिक रन का स्कोर खड़ा किया है. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ रन चेज में अफ्रीकी टीम लड़खड़ाई, लेकिन अंत में इस टीम ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है.

पाकिस्तान को लगातार चौथी हार

वर्ल्ड कप का आगाज पाकिस्तान ने लगातार दो जीत के साथ किया था. लेकिन भारत के खिलाफ हार के बाद से ये टीम वापसी नहीं कर पाई है. बाबर की कप्तानी वाली टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान छठे स्थान पर नजर आ रही है. अब टीम के लिए सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. बाबर की टीम के पास 3 मुकाबले बचे हुए हैं जिनमें जीत दर्ज करना काफी अहम है.

PAK vs SA: WC में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार, रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, लगाई जीत की हैट्रिक

प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन आने के लिए टीम इंडिया को अगले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 29 अक्टूबर को अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.

Tags: Babar Azam, South africa, Team india, World cup 2023

Leave a Comment