[ad_1]
हाइलाइट्स
भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 230 रन का आसान लक्ष्य.
मोहम्मद शमी ने 2 मैच में 5 बैटर्स की उड़ाई गिल्लियां.
नई दिल्ली. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), भारत के वो भारतीय तेज गेंदबाज जिनके सामने अक्सर बड़े-बड़े बल्लेबाज चारो खाने चित नजर आते हैं. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में वे टीम में तो थे लेकिन शुरुआती 4 मुकाबलों में इस घातक गेंदबाज को टीम में तरजीह नहीं दी गई. 5वें मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हुए और टीम में बदलाव हुआ. रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी पर दांव खेला और उन्होंने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पंजा खोल दिया, जिसमें 3 बल्लेबाजों को शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ आते ही उन्होंने ये सिलसिला जारी रखा.
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ दो गेंदो पर दो बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर दी. चूंकि शमी अक्सर बल्लेबाजों को बोल्ड करते नजर आते हैं, ऐसे में सभी के मन में एक सवाल होगा कि शमी ने वनडे इतिहास में अभी तक कितने बोल्ड मारे हैं? इस मामले में शमी ने वो कर दिखाया जो अभी तक इतिहास में कोई गेंदबाज नहीं कर पाया है. शमी ने वनडे इतिहास में अभी तक 178 विकेट झटके हैं, जिसमें उन्होंने 59 बल्लेबाजों को बोल्ड किया है. यह कारनामा शमी ने महज 96 पारियों में किया है. अभी तक किसी भी गेंदबाज ने इतनी कम इनिंग में इतने बोल्ड नहीं मार सका है.
2 मैच में ही मचाई खलबली
वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने अभी तक महज 2 ही मैच खेले हैं और इतने में ही उन्होंने खलबली मचा दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए. इसके बाद इंग्लैंड के सामने अभी उन्होंने 3 विकेट झटक लिए हैं. अब देखना होगा कि मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड में 4 मुकाबलों में बाहर रहते हुए भी टॉप विकेट टेकर्स में शामिल हो पाते हैं या नहीं.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी नाजुक नजर आई. हालांकि, रोहित शर्मा ने 87 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन बदकिस्मती से वे अपने अर्धशतक से महज 1 रन से चूक गए. भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का मामूली लक्ष्य दिया था.
.
Tags: Mohammed Shami, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 20:47 IST
[ad_2]