World cup 2023: कप्तान बाबर आजम पर भड़के शाहिद अफरीदी, बोले- ये कोई गुलाब से सजा बेड नहीं…

[ad_1]

नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के 22वें मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना हर तरफ हो रही है. अफगान टीम ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता था. पाकिस्तान को टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरा झटका लगा था. इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया और भारत से हार का सामना करना पड़ा था. भले बाबर आजम इस मैच में 74 बनाए, लेकिन वह जीत नहीं दिला सके. हार के बाद पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी बाबर आजम से खुश नहीं हैं.

शाहिद अफरीदी ने जियो सुपर से एक इंटरव्यू के दौरान कहा,” देश के लिए कप्तानी करना सम्मान की बात होती है. यह कोई गुलाब से सजा बेड नहीं है. जब आप अच्छा करोगे तो सब आपकी तारीफ करेंगे. लेकिन जब फ्लॉप होंगे तो सभी हेड कोच की तरह ब्लेम करेंगे. कप्तान का यह काम होता है कि वह विरोधी टीम पर प्रेशर अप्लाई करे. 12 बॉल पर 4 रन चाहिए थे और आपने बैकवार्ड प्वाइंट पर फील्डर लगा लिया. ऑस्ट्रलियाई क्या करते हैं. वह एक से दो विकेट लेने के बाद ज्यादा खिलाड़ियों को सर्कल में रखते हैं.”

अफगानिस्तान से मिली हार के बाद टूट गए बाबर आजम, रात में रोते पाए गए, पूर्व कप्तान बोले- वो अकेले दोषी तो नहीं

अफरीदी ने आगे कहा,”मैच में कप्तान का रोल अहम होता है. अगर एक कप्तान मैदान पर डाइव लगा रहा हो, अच्छी फील्डिंग कर रहा हो, मैच के दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहा हो तो इससे टीम थोड़ी और ज्यादा एक्टिव हो जाती है. क्योंकि वो जब कप्तान को अपना शत प्रतिशत देते हुए देखते हैं तो उन्हें बुरा लगता है. फिर वे ये सोचते हैं कि जब वो मैदान पर इतना एफर्ट लगा रहे हैं तो मैं क्यों नहीं लगा सकता.”

बता दें कि पाकिस्तान का परफॉर्मेंस ऐसा ही रहा था तो उनका टॉप 4 में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अब सभी मुकाबले जीतने होंगे. इसके अलावा उन्हें दूसरी टीम पर निर्भर रहना होगा. उन्होंने अब तक 5 में से 3 मुकाबले गंवा दिए हैं. सिर्फ 2 मुकाबले जीते है. प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान पांचवें नंबर पर हैं. उनके खाते में सिर्फ 4 प्वाइंट्स हैं. नेट रन रेट भी माइनस में है.

Tags: Afghanistan vs Pakistan, Babar Azam, Pakistan cricket team, Shahid afridi, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment