World Cup 2023: जस्‍सी जैसा कोई नहीं! तीन मामलों में बुमराह के आसपास भी नहीं कोई बॉलर

[ad_1]

हाइलाइट्स

11 विकेट लेकर सेंटनर के बाद दूसरे नंबर हैं बुमराह
इस दौरान बुमराह की इकोनॉमी चार से नीचे है
10 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में औसत है सर्वश्रेष्‍ठ

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 में रोहित शर्मा की टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन  विपक्षी टीमों के लिए खौफ बनकर सामने आया है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने पांचों मैचों में अब तक बेहद आसानी से जीत हासिल की है और ‘परफेक्‍ट 10’ के स्‍कोर के साथ इस समय अंकतालिका में शीर्ष स्‍थान पर है. टीम के इस प्रदर्शन में बैटरों और गेंदबाजों-दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया है. बॉलर्स ने जहां विपक्षी बैटरों के विकेट नियमित अंतराल में झटकते हुए उन्‍हें हाथ खोलने का मौका नहीं दिया, वहीं बैटरों ने विपक्षी टीम की ओर से बनाए गए टोटल को ‘बच्‍चों का खेल’ साबित किया है.

बॉलर्स की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम के फ्रंट लाइन बॉलर साबित हुए हैं. शुरुआती ओवर हों, मिडिल या फिर डेथ ओवर्स, हर मौके पर ‘जस्‍सी’ कप्‍तान रोहित शर्मा की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं. उन्‍होंने जरूरत पर न सिर्फ विकेट हासिल किए हैं बल्कि उनकी गेंदों पर प्रहार करना भी विपक्षी बैटरों के लिए मुश्किल साबित हुआ है.

बाबर आजम की कप्तानी खतरे में, वर्ल्ड कप के बाद फैसला, PCB ले सकती है एक्शन!

अपनी इसी खूबी के कारण बुमराह को शॉर्टर फॉर्मेट का दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ बॉलर माना जाता है.बुमराह का करियर चोटों से प्रभावित रहा है लेकिन 29 वर्षीय इस खिलाड़ी को रेड बॉल फॉर्मेट का सर्वश्रेष्‍ठ बॉलर मानने वालों की संख्‍या भी अच्‍छी खासी है. बुमराह के तीनों फॉर्मेट्स के बॉलिंग आंकड़े इसकी गवाही देते हैं. लसिथ मलिंगा के संन्‍यास के बाद सबसे बेहतरीन यॉर्कर फेंकने वाला यह खिलाड़ी स्‍लोअर बॉल का भी मास्‍टर है.विकेट के अंदर आती और बाहर निकलती गेंदों से वे विपक्षी बल्‍लेबाजों के लिए मुसीबत का सबब बनते हैं. बुमराह बेहद सटीक हैं और उनकी गेंदों पर आक्रामक रुख अख्तियार करना भी आसान नहीं होता.

राहुल द्रविड़ के बेटे ने वीनू मांकड ट्रॉफी में गेंद और बल्‍ले से दिखाई चमक

वर्ल्‍डकप 2023 की बात करें तो न्‍यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर (12 ) के बाद अब तक सबसे ज्‍यादा विकेट बुमराह ने ही लिए हैं. उनके और श्रीलंका के दिलशान मधुशंका (Dilshan Madushanka) के 11-11 विकेट हैं लेकिन तीन मामलों में कोई भी बॉलर उनके आसपास नहीं हैं.वर्ल्‍डकप 2023 में 10 या इससे अधिक विकेट लेने वाले बॉलरों में अकेले बुमराह ने ही अभी तक 200 से कम रन दिए हैं.उन्‍होंने अब तक पांच मैचों में 179 रन देकर 11 विकेट लिए हैं. सेंटनर, बुमराह और मधुशंका के अलावा न्‍यूजीलैंड के मेट हेनरी, पाकिस्‍तान के शाहीन शाह अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा, गेराल्‍ड कोएटजी तथा मार्को जेनसन और अब तक 10 विकेट ले चुके हैं लेकिन बुमराह को छोड़ सभी बॉलर्स ने 200 से अधिक रन दिए हैं.

हार्दिक का अगले 2 मैच खेलना संदिग्‍ध, अश्‍विन या शार्दुल में से कौन खेलेगा?

यही नहीं, टूर्नामेंट में इस समय 10 या इससे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स में औसत और इकोनॉमी के मामले में भी जस्‍सी सर्वश्रेष्‍ठ हैं. उनका मौजूदा औसत इस समय 16.27 और इकोनॉमी 3.80 है जो उन्‍हें अन्‍य बॉलर्स से अलग ही श्रेणी में खड़ा करता है. इस मामले में बुमराह के बाद कीवी टीम के सेंटनर (Mitchell Santner)का स्‍थान आता है जिन्‍होंने अब तक 16.91 के औसत और 4.25 की इकोनॉमी से 12 विकेट लिए हैं. 10 या इससे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर्स में बुमराह इकलौते ऐसे बॉलर हैं जिनकी इकोनॉमी 4 से नीचे है.

Tags: Jasprit Bumrah, Mitchell Santner, Team india, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment