World Cup 2023: न्‍यूजीलैंड टीम ने तिब्‍बती धर्मगुरु दलाई लामा से की भेंट, 3 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

[ad_1]

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में हिस्‍सा ले रही न्‍यूजीलैंड की टीम के प्‍लेयर्स और उनके परिजनों ने तिब्‍बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) से भेंट की है. टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को धर्मशाला में भारत के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली कीवी टीम के प्‍लेयर परिवार के साथ दलाई लामा से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे. इन प्‍लेयर्स में केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्‍ट, टॉम लाथम, लॉकी फर्ग्‍यूसन और मिचेल सेंटनर प्रमुख थे. कुछ प्‍लेयर्स ने इस मुलाकात के फोटो सोशल मीडिया X पर भी पोस्‍ट किए हैं.

कीवी टीम की बात करें तो इसे अपना अगला मैच 28 अक्‍टूबर को पांच बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया से खेलना है.धर्मशाला ही इस मैच की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में टीम इस समय हिमाचल के इसी शहर में डेरा डाले है. रेगुलर कप्‍तान केन विलियमसन की चोट के बावजूद न्‍यूजीलैंड टीम ने वर्ल्‍डकप 2023 में अब तक अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है. टीम ने अपने पांच मैचों में चार में जीत हासिल की है और 8 अंकों के साथ वह भारत के बाद दूसरे स्‍थान पर है. अपने अब तक के अभियान में कीवी टीम ने इंग्‍लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान को शिकस्‍त दी है. उसे अपनी एकमात्र हार भारत से मिली है.

न्‍यूजीलैंड का यह प्रदर्शन ऐसे समय आया है जब उसके रेगुलर कप्‍तान और प्रमुख बैटर विलियमसन केवल एक मैच में ही खेल पाए हैं. केन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम ने टीम की अगुवाई की है. कीवी टीम को 28 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के बाद 1 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका, 4 नवंबर को पाकिस्‍तान और 9 नवंबर को श्रीलंका टीम से मुकाबला करना है.

Tags: Dalai Lama, Kane williamson, New Zealand, New Zealand cricket, World cup 2023



[ad_2]

Leave a Comment