हाइलाइट्स
भारत दौरे को लेकर क्या बोले बाबर?
पाक कप्तान का कॉन्फिडेंस देखकर दहला दिल
नई दिल्ली. आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होने वाला है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज पांच अक्टूबर से हो रहा है. टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ा बयान दिया है. 28 वर्षीय बल्लेबाज ने भारतीय जमीं पर खेलने के लिए उत्सुकता जाहिर की है. उनका कहना है कि वह भारत दौरे के लिए तैयार हैं.
लंका प्रीमियर लीग में शिरकत कर रहे हैं बाबर आजम:
बाबर आजम मौजूदा समय में लंका प्रीमियर लीग में शिरकत कर रहे हैं. यहां उनका बल्ला जमकर चल रहा है. हाल ही में उन्होंने शतक भी जड़ा है. इसके बाद उनसे भारत दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं हर जगह खेलने के लिए उत्सुक रहता हूं. मैं हर देश में रन बनाना चाहता हूं. जब आप दूसरे देश में जाकर रन बनाते हैं तो उसकी बात ही कुछ और होती है.’
यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर का सूर्यकुमार यादव को सुझाव, समझ गए तो ODI करियर में लग जाएगा चार चांद
उन्होंने आगे जवाब देते हुए कहा, ‘जब आप अलग-अलग परिस्थितियों में जाकर रन बनाते है तो आपको कंडीशंस का एक्सपीरियंस मिलता है. हम और हमारी टीम भारत दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’
बाबर आजम का वनडे करियर:
बात करें बाबर आजम के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक कुल 100 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 98 पारियों में 59.17 की औसत से 5089 रन निकले हैं. बाबर के नाम वनडे फॉर्मेट में 18 शतक और 26 अर्द्धशतक दर्ज है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 158 रन का है.
.
Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 19:57 IST