World Cup: 27 गेंद..52 रन.. टीम इंडिया का घातक ऑलराउंडर हुआ फिट, खेली तूफानी पारी, वर्ल्ड कप टीम से हुआ था बाहर

[ad_1]

हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ हुए थे चोटिल.
टीम इंडिया वर्ल्ड कप में जीत का पंच लगा चुकी है.

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले इंडियन टीम इंजरी के जाल से उबर ही पाई थी, कि मेगा इवेंट से पहले टीम का एक स्टार ऑलराउंडर चोट का शिकार हो गया. इसके बाद जब टीम ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया तो बीच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी चोट का शिकार हो गए. जिसके बाद इस स्पॉट को भरने के लिए चारो तरफ चर्चाएं तेज हो गई. इस मुद्दे को एक बार फिर हवा मिल गई है क्योंकि अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपनी फिटनेस का सबूत तूफानी पारी से दिया है.

अक्षर पटेल वो ऑलराउंडर हैं जिन्होंने एक समय पर रवींद्र जडेजा की कमी को नहीं खलने दिया. इसके अलावा अपने हरफनमौला प्रदर्शन से तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए योगदान दिया. वे भारतीय टीम में अपना पैर जमा चुके थे लेकिन एशिया कप में अक्षर हाथ में गंभीर चोट का शिकार हो गए. जिसके बाद आर अश्विन की तकदीर उनपर मुस्कुराई और वनडे में वापसी ही नहीं बल्कि वर्ल्ड कप खेलने का भी मौका मिल गया. लेकिन अब अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. उन्होंने गुजरात की तरफ से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक ठोका है.

27 गेंद में ठोके 52 रन

गुजरात के खिलाफ पंजाब की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 56 गेंद में आतिशी शतक ठोक डाला. जिसकी बदौलत टीम ने गुजरात के सामने 234 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य रख दिया था. जवाबी कार्यवाही में गुजरात की तरफ से चिराग ने 42 गेंद में 80 रन ठोके. इसके बाद अक्षर पटेल ने अपने विस्फोटक अंदाज से उम्मीद जगा दी. अक्षर ने 27 गेंद में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन ठोक दिए.

‘बिना ब्रेक के सरपट भागती ट्रेन ..’,टीम इंडिया के प्रदर्शन का मुरीद हुआ पाकिस्‍तानी दिग्‍गज

हार्दिक का भर सकते हैं स्पॉट

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पंड्या चोटिल हुए. जिसके बाद अगले मुकाबले में उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया, लेकिन वे फ्लॉप साबित हुए. हार्दिक पंड्या यदि चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो अक्षर पटेल उनका स्पॉट भरने के लिए प्रबल दावेदार साबित होंगे.

Tags: Axar patel, Hardik Pandya, Team india, World cup 2023

[ad_2]

Leave a Comment