World Cup Diary: वर्ल्ड कप में भारत के लिए जहीर खान ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट, टॉप 5 में शमी और कुंबले का भी नाम शामिल


भारत के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम दर्ज है. पूर्व तेज तेज गेंदबाज ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश के लिए सर्वाधिक 44 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद जवागल श्रीनाथ, मोहम्मद शमी, अनिल कुंबले और कपिल देव का नाम आता है.

01

भारत के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड जहीर खान (Zaheer Khan) के नाम दर्ज है. पूर्व तेज तेज गेंदबाज ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश के लिए 2003 से 2011 के बीच कुल 23 मुकाबले खेले. इस बीच वह 23 पारियों में 20.22 की औसत से 44 सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. जहीर के नाम वर्ल्ड कप में एक बार चार विकेट लेने का कारनामा है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन खर्च कर चार विकेट है. (Zaheer Khan/Instagram)

02

दूसरे स्थान पर पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) का नाम आता है. श्रीनाथ ने भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप में 1992 से 2003 के बीच कुल 34 मुकाबले खेले. इस बीच 33 पारियों में 27.81 की औसत से 44 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. चूंकि श्रीनाथ ने वर्ल्ड कप में जहीर खान से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. इसलिए उनको इस खास लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा गया है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 30 रन खर्च कर चार विकेट है. (ICC/Twitter)

03

तीसरे स्थान पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम आता है. शमी ने टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में 2015 से 2019 के बीच 11 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 11 पारियों में 15.70 की औसत से 31 सफलता हाथ लगी है. शमी के नाम वर्ल्ड कप में एक बार पांच और तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा है. वर्ल्ड कप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 69 रन खर्च कर पांच विकेट है. (Mohammed Shami/Instagram)

04

चौथे स्थान पर पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) काबिज हैं. कुंबले भारतीय टीम के लिए 1996 से 2007 के बीच वर्ल्ड कप में कुल 18 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनको 18 पारियों में 22.83 की औसत से 31 सफलता हाथ लगी. कुंबले ने शमी से वर्ल्ड कप में ज्यादा मुकाबले खेले हैं. इसलिए उनको चौथे स्थान पर रहा गया है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन खर्च कर चार विकेट है. (Anil Kumble/Twitter)

05

पांचवें स्थान पर कपिल देव (Kapil Dev) काबिज हैं. पूर्व कप्तान ने यहां 1979 से 1992 के बीच शिरकत करते हुए कुल 26 मुकाबले खेले. इस बीच वह 25 पारियों में 31.85 की औसत से 28 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. कपिल का यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 43 रन खर्च कर पांच विकेट है. (Kapil Dev/Instagram)

Leave a Comment