World Cup Diary: PAK के लिए WC में अकरम ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट, हैरानी की बात, टॉप 5 से सकलैन-वकार का नाम गायब

[ad_1]

World Cup Diary: पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा वसीम अकरम के आम दर्ज है. पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 55 विकेट लिए हैं. उनके बाद टॉप 5 में वहाब रियाज, इमरान खान, शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी का नाम आता है.

01

पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा वसीम अकरम (Wasim Akram) के आम दर्ज है. पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 1987 से 2003 के बीच कुल 38 मुकाबले खेले. इस बीच वह 36 पारियों में 23.83 की औसत से 55 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. अकरम के नाम वर्ल्ड कप में दो बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 28 रन खर्च कर पांच विकेट है. (AP)

02

दूसरे स्थान पर वहाब रियाज (Wahab Riaz) काबिज हैं. 38 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2011 से 2019 के बीच वर्ल्ड कप में कुल 20 मुकाबले खेले. इस बीच वह 20 पारियों में 26.45 की औसत से 35 सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. रियाज के नाम वर्ल्ड कप में एक बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 46 रन खर्च कर पांच विकेट है. (Wahab Riaz/Instagram)

03

तीसरे स्थान पर इमरान खान (Imran Khan) का नाम आता है. पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में 1975 से 1992 के बीच कुल 28 मुकाबले खेले. इस बीच वह 19 पारियों में 19.26 की औसत से 34 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. वर्ल्ड कप में उनके नाम दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन खर्च कर चार विकेट है. (Imran Khan/Instagram)

04

चौथे स्थान पर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम आता है. अख्तर ने वर्ल्ड कप में 1999 से 2011 के बीच 19 मैच खेलते हुए 18 पारियों में 25.50 की औसत से 30 प्राप्त किए हैं. अख्तर के नाम वर्ल्ड कप में एक बार चार विकेट लेने का कारनामा है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 46 रन खर्च कर चार विकेट है. (Shoaib Akhtar/Instagram)

05

पांचवें स्थान पर पूर्व कप्तान एवं लेग स्पिनर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम आता है. अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में 1999 से 2015 के बीच कुल 27 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच वह 24 पारियों में 27.70 की औसत से 30 विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे. चूकी अफरीदी ने वर्ल्ड कप में अख्तर से ज्यादा मुकाबले खेले हैं, इसलिए उनको इस खास लिस्ट में पांचवें पायदान पर रखा गया है. वर्ल्ड कप में पूर्व ऑलराउंडर के नाम दो बार चार एवं दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन खर्च कर पांच विकेट है. (Shahid Afridi/Instagram)

06

हैरानी वाली बात यह है कि पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस और महान स्पिनर सकलैन मुश्ताक का नाम टॉप 5 से गायब है. मुश्ताक ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए 1996 से 2003 के बीच कुल 14 मुकाबले खेले. इस बीच उनको 14 पारियों में 23 सफलता हाथ लगी. वहीं यूनुस ने ग्रीन टीम के लिए वर्ल्ड कप में 1996 से 2003 के बीच कुल 13 मैच खेले. इस बीच वह 11 पारियों में 21.18 की औसत से 22 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. (Saqlain Mushtaq/Instagram)

[ad_2]

Leave a Comment