नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और पिछले साल के फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में होगा. वहीं, दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान पर होगा. इस विश्व कप में खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया की गाड़ी पटरी पर आती दिख रही. ऑस्ट्रेलिया ने भारत और दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद तीनों मैच जीते हैं और टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है.
अच्छी बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी चल निकली है. टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर औम मिचेल मार्श दोनों रन बना रहे. वहीं, नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक ग्लेन मैक्सवेल ने भी फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम में बदलाव कर सकता है. ट्रेविस हेड बतौर ओपनर टीम में आ सकते हैं. हालांकि, न्यूजीलैंड के पेस अटैक के सामने ये फैसला ऑस्ट्रेलिया की परेशानी भी बढ़ा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का भी इस मैच में इम्तिहान होगा. डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. मिचेल ने तो भारत के खिलाफ मैच में शतक भी ठोका था. ऐसे में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिकड़ी के सामने इन बल्लेबाजों के रन बनाने पर अंकुश लगाने का काम होगा. मार्कस स्टोइनिस भी इस मैच में खेल सकते हैं.
वहीं, दूसरा मैच नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच होगा. दोनों ही टीमें 5 में से एक ही मैच जीती हैं और सेमीफाइनल की रेस से करीब-करीब बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में ये मुकाबला साख बचाने से ज्यादा कुछ नहीं होगा. नीदरलैंड्स की टीम इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को उलटफेर कर चुकी है. ऐसे में बांग्लादेश की टीम उसे हल्के में नहीं लेना चाहेगी.