हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के एक समान 8-8 अंक हैं
पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड से पीछे है
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) को 5 रन से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में लगातार चौथी जीत दर्ज की. धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में रोमांच की पराकाष्ठा चरम पर थी. हालांकि बाजी कंगारुओं के हाथ लगी. 388 रन बनाने के बावजूद कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से मैच नहीं जीतने दिए. ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा विश्व कप में 6 मैच खेले हैं जिनमें से उसे 4 में जीत मिली है जबकि 2 में हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा है. इस समय ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के एक समान 8-8 अंक हैं लेकिन पॉइंट टेबल (World Cup Points Table) में कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया से ऊपर है. ऐसा क्यों? आइए जानते हैं.
न्यूजीलैंड की 6 मैचों में यह दूसरी हार है. कीवी टीम की इस हार से पॉइंट टेबल में कुछ बदलाव नहीं हुआ है. न्यूजीलैंड की टीम 8 अंकों के तीसरे नंबर पर बनी हुई है जबकि ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर कायम है. दरअसल, न्यूजीलैंड का नेटरनरेट 1.232 है वहीं कंगारू टीम का नेटरनरेट 0.970 है. नेटरनरेट के आधार पर कीवी टीम को ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर से नहीं हटा सका.
भारत दूसरे नंबर पर कायम
पॉइंट टेबल में साउथ अफ्रीका और भारत के एक समान 10-10 अंक हैं लेकिन नेटरनरेट के आधार पर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से नीचे है. प्रोटियाज टीम 2.032 नेटरनरेट के साथ 10 अंक लेकर पहले नंबर पर है जबकि भारत का नेटरनरेट 1.353 है और वह दूसरे नंबर पर है.
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड में बने 771 रन
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 771 रन बने. यह किसी वनडे इंटरनेशनल मैच में चौथा सर्वाधिक टोटल रन है. इससे पहले साल 2006 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में 872 रन बने थे जबकि 2009 में भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले में 825 रन बने. भारत और श्रीलंका की टीमें राजकोट में यह ये रन बनाए थे.
साल 2019 में विंडीज बनाम इंग्लैंड मैच में 807 रन बने थे. इससे पहले वर्ल्ड कप के एक मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 754 रन बनाने का रिकॉर्ड था जो इसी महीने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 में बना था.
.
Tags: Aus vs NZ, Australia, Australia vs New Zealand, New Zealand, ODI World Cup
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 19:26 IST